Welcome to जीसस बुलाता है
पवित्र आत्मा पाना बहुत आसान तरीका है |
बस आपको पवित्र आत्मा पाने की भूख होनी चाहिए , उस मनुष्य की तरह जिसने पिछले पांच दिन से कुछ नहीं खाया हो |
यीशु ने पवित्र आत्मा के विषय में कहा है - जब तुम बुरे होकर भी अपने बच्चे को अच्छी वस्तु देना जानते हो तो तुम्हरा स्वर्ग पिता तुम्हारे मांगने से पवित्र आत्मा क्यों न देगा |
(पवित्र आत्मा कैसे मांगे )
प्रेरितों के काम २:३८
पतरस ने उन से कहा, मन फिराओ, और तुम में से हर एक अपने अपने पापों की क्षमा के लिये यीशु मसीह के नाम से बपतिस्मा ले; तो तुम पवित्र आत्मा का दान पाओगे।
मन फिराओ, का मतलब अपने वर्तमान समय में जो भी गलती कर रहे
है उसे छोड़ दें और अपने अंदर से बुरे विचार छोड़ दो क्योंकि जितने भी बुरे विचार उत्पन होते है
वे मन के अंदर से ही होते है इस लिए मन फिराव के योग्य फल लाओ
भाईयो - यूहन्ना तो पानी से बपतिस्मा देता था और अभी भी पानी से बपतिस्मा दिया जाता है पानी से बपतिस्मा आप ले भी लिया हो और मन नहीं फिराया तो आपको क्या लाभ इस लिए पहले मन-फिरना फिर बपतिस्मा लेना है
जब यूहन्ना बपतिस्मा दे रहा था | तब कुछ लोग उनसे प्रश्न किया था
उन्होंने उस से यह प्रश्न पूछा, कि यदि तू न मसीह है, और न एलिय्याह, और न वह भविष्यद्वक्ता है, तो फिर बपतिस्मा क्यों देता है?
लूका 3:16
यूहन्ना ने उन सब से उत्तर में कहा : कि मैं तो तुम्हें पानी से बपतिस्मा देता हूं, परन्तु वह आनेवाला है, जो मुझ से शक्तिमान है; मैं तो इस योग्य भी नहीं, कि उसके जूतों का बन्ध खोल सकूं, वह तुम्हें पवित्र आत्मा और आग से बपतिस्मा देगा।
दोस्त यीशु ही पवित्र आत्मा और आग से बपतिस्मा दे सकता है इस लिए हम सबको पवित्र आत्मा का भी बपतिस्मा लेना चाहिए उसके लिए भूख रखिये की मुझे भी पवित्र आत्मा का दान मिले |
(खुदा आप सबको इस वचन से बहुत आशीष दें )
आमीन
Chairman/MD at #JESUS BULATA HAI #जीसस बुलाता है